SSC CPO Paper 2 Result 2024: दिल्ली पुलिस और CAPFs भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

SSC CPO Paper 2 Result 2024: दिल्ली पुलिस और CAPFs भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination 2024 के Paper-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब SSC CPO Paper 2 Result 2024 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी हुआ है, जिसमें उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर देखकर पता कर सकते हैं कि वे पास हुए हैं या नहीं।

दिल्ली पुलिस, CAPFs और CISF में होगी भर्ती

यह परीक्षा दिल्ली पुलिस, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPFs) और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में सब-इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। यह लाखों उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी का मौका देती है।

ये भी पढ़े: https://samachartimes24.com/ibps-po-admit-card-2025-download-link/

SSC CPO Paper 2 Result 2024 चेक करने के स्टेप्स

  1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं

  2. Notice Board सेक्शन में जाएं

  3. Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination, 2024 – Declaration of Result of Paper-II” लिंक पर क्लिक करें

  4. PDF फाइल खुलेगी, जिसमें अपना नाम और रोल नंबर देखें

  5. भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

परीक्षा और चयन प्रक्रिया

  • परीक्षा तिथि: 8 मार्च 2025

  • पेपर-2 क्वालिफाई उम्मीदवार: 22,269

    • पुरुष उम्मीदवार: 20,380

    • महिला उम्मीदवार: 1,889

  • अगला चरण: मेडिकल परीक्षा (अंतिम चयन से पहले का चरण)

SSC ने यह भी कहा है कि CPO Paper 2 की फाइनल आंसर-की और उम्मीदवारों के मार्क्स जल्द जारी किए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच और अंक देख सकेंगे।

महत्वपूर्ण निर्देश

  • रिजल्ट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही चेक करें

  • फेक लिंक या अफवाहों पर भरोसा न करें

  • मेडिकल टेस्ट के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी

हमें टेलीग्राम पर फ़ॉलो करें: https://t.me/SamacharTimes24news
Avatar photo

samachartimesinfo

मैं Swapnil G, Samachar Times24 का संस्थापक और मुख्य कंटेंट राइटर हूं। मुझे लेखन में गहरी रुचि है और मेरा उद्देश्य है कि पाठकों को हर क्षेत्र की ट्रेंडिंग खबरें न केवल सटीक जानकारी के साथ, बल्कि रोचक अंदाज़ में भी पेश की जाएं। मैं अपने ब्लॉग के ज़रिए लोगों तक ऐसी सामग्री पहुँचाना चाहता हूं जो ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ पढ़ने में भी दिलचस्प हो।

Leave a Comment