IBPS RRB Recruitment 2025: 13,217 पदों पर बैंकिंग सेक्टर में बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

IBPS RRB Recruitment 2025: 13,217 पदों पर निकली बैंकिंग सेक्टर में बंपर भर्ती

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है। IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने RRB Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 13,217 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और 21 सितंबर 2025 तक चलेगी।

कुल पद और वेकेंसी

  • Office Assistants (Multipurpose): 7,972

  • Officer Scale-I (Assistant Manager): 3,907

  • Officer Scale-II (General Banking Officer): 854

  • Officer Scale-II Specialist (IT, Law, CA, Marketing, Treasury, Agriculture): 285

  • Officer Scale-III (Senior Manager): 199

योग्यता और आयु सीमा

  • Office Assistant (Multipurpose):

    • योग्यता: Graduation किसी भी स्ट्रीम से

    • आयु सीमा: 18 से 28 वर्ष

  • Officer Scale-I:

    • योग्यता: Graduation किसी भी सब्जेक्ट से

    • आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष

  • Officer Scale-II (General Banking Officer):

    • योग्यता: Graduation 50% अंकों के साथ

    • आयु सीमा: 21 से 32 वर्ष

  • Officer Scale-II Specialist:

    • योग्यता: संबंधित विषय (IT, Law, CA, Marketing, Agriculture आदि)

    • आयु सीमा: 21 से 32 वर्ष

  • Officer Scale-III (Senior Manager):

    • योग्यता: Graduation (50% अंक)

    • आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष

आवेदन शुल्क

  • SC/ST/PwBD/ESM उम्मीदवारों के लिए: ₹175

  • अन्य उम्मीदवारों के लिए: ₹850

  • भुगतान का तरीका: ऑनलाइन

चयन प्रक्रिया

भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:

  1. Prelims Exam

  2. Mains Exam

  3. Interview
    इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: IBPS Official Website

  • “RRB Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें

  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें

  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें

  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें

  • आवेदन सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें

हमें टेलीग्राम पर फ़ॉलो करें: https://t.me/SamacharTimes24news
Avatar photo

samachartimesinfo

मैं Swapnil G, Samachar Times24 का संस्थापक और मुख्य कंटेंट राइटर हूं। मुझे लेखन में गहरी रुचि है और मेरा उद्देश्य है कि पाठकों को हर क्षेत्र की ट्रेंडिंग खबरें न केवल सटीक जानकारी के साथ, बल्कि रोचक अंदाज़ में भी पेश की जाएं। मैं अपने ब्लॉग के ज़रिए लोगों तक ऐसी सामग्री पहुँचाना चाहता हूं जो ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ पढ़ने में भी दिलचस्प हो।

Leave a Comment