Operation Sindhu

Operation Sindhu: ईरान से 290 भारतीय स्वदेश लौटे, भारत सरकार का धन्यवाद करते बोले- ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’

नई दिल्ली, 21 जून


भारत सरकार की एक और बड़ी मानवीय सफलता सामने आई है। विदेश में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत शनिवार को तीसरी फ्लाइट ईरान से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुई। इस फ्लाइट में कुल 290 भारतीय नागरिक वापस लौटे, जिनमें से 190 जम्मू-कश्मीर से हैं।

स्वदेश लौटने पर यात्रियों के चेहरों पर सुकून और संतोष साफ झलक रहा था। हवाई अड्डे पर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारों के साथ भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया गया।

पीएम मोदी की प्राथमिकता: हर भारतीय की सुरक्षा

विदेश मंत्रालय के सचिव (CPV और OIA) अरुण कुमार चटर्जी ने जानकारी दी कि विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, उनके कल्याण और सम्मानजनक वापसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।

उन्होंने बताया, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दो दिन पहले ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत की गई। अब तक 3 फ्लाइट्स के जरिए भारतीयों की सुरक्षित वापसी हो चुकी है। शनिवार को जो फ्लाइट आई है, उसमें 290 नागरिक थे – जिनमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और कर्नाटक के लोग शामिल हैं।”

भारत सरकार ने ईरान, आर्मेनिया और तुर्कमेनिस्तान का जताया आभार

अरुण कुमार चटर्जी ने कहा कि ऑपरेशन सिंधु की सफलता में ईरान, आर्मेनिया और तुर्कमेनिस्तान की सरकारों का सहयोग अहम रहा। इन देशों ने विशेष अनुमति देकर भारतीय नागरिकों की आवाजाही को आसान बनाया और एयरलाइनों की सुविधा मुहैया करवाई।

यात्रियों ने बताया- भारत सरकार ने दिया फाइव स्टार होटल में ठहराव

वतन लौट चुकीं एलिया वतूल ने बताया, “ईरान में रहना डरावना था। लेकिन भारत सरकार की तरफ से हमें हर सुविधा मिली — फाइव स्टार होटल, सुरक्षित रहना और वक्त पर खाना। डर था, लेकिन भरोसा भी था कि भारत सरकार हमें सही-सलामत ले आएगी।”

इसी तरह, मौलाना सैय्यद मोहम्मद सईद ने कहा, “जंग के हालात में भी भारतीय दूतावास ने तत्परता दिखाई। हमें तुरंत सेफ ज़ोन पहुंचाया गया, फ्लाइट का इंतजाम हुआ और हम सुरक्षित वतन लौट आए। हम प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जयशंकर जी के आभारी हैं।”

फ्लाइट में देरी के बावजूद सरकार का प्रबंध शानदार रहा

एक अन्य नागरिक ने बताया कि उनकी फ्लाइट 13 जून की शाम को थी, लेकिन हालात बिगड़ने पर उसे रोका गया। “भारत सरकार ने हमें होटल में सुरक्षित रखा, हर ज़रूरत का ध्यान रखा और सही समय पर वापसी की व्यवस्था की।”

ऑपरेशन सिंधु अभी जारी, इज़राइल से भी जल्द लौटेंगे भारतीय

भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंधु सिर्फ ईरान तक सीमित नहीं है। इज़राइल में फंसे भारतीयों को भी वापस लाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। विदेश मंत्रालय ने नागरिकों से रजिस्ट्रेशन की अपील की है और इसके लिए विभिन्न एयरलाइनों के साथ समन्वय किया जा रहा है। ‘ऑपरेशन सिंधु’ भारत की उस नीति का प्रमाण है, जिसमें हर भारतीय नागरिक की सुरक्षा सर्वोपरि है — चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में हो। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार एक बार फिर साबित कर रही है कि “हर भारतीय, हर हाल में पहले” की भावना केवल शब्द नहीं, बल्कि एक संकल्प है।

ये भी पढ़े: https://samachartimes24.com/iran-earthquake-today/
95c4c69959cb27c05cfb488ef4f6240f5ae499a586ae9f0ed41d244b955acc28

samachartimesinfo

मैं Swapnil G, Samachar Times24 का संस्थापक और मुख्य कंटेंट राइटर हूं। मुझे लेखन में गहरी रुचि है और मेरा उद्देश्य है कि पाठकों को हर क्षेत्र की ट्रेंडिंग खबरें न केवल सटीक जानकारी के साथ, बल्कि रोचक अंदाज़ में भी पेश की जाएं। मैं अपने ब्लॉग के ज़रिए लोगों तक ऐसी सामग्री पहुँचाना चाहता हूं जो ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ पढ़ने में भी दिलचस्प हो।

Leave a Comment