All of us are dead season 2 release date : “ऑल ऑफ अस आर डेड” के दूसरे सीज़न का उन प्रशंसकों द्वारा अत्यधिक इंतजार किया जा रहा है जो इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
आज की इस Blog में हम लोग एक ऐसे के ड्रामा(K-Drama) की अपडेट को कवर करने वाले हैं जो कि वन ऑफ़ द फैन फेवरेट है वन ऑफ़ द मोस्ट हाइप्ड है मैं बात कर रहा हूं ऑल ऑफ अस आर डेड(All Of us are Dead ) के सीजन नंबर टू के बारे में जिसके लिए फैंस बहुत टाइम से वेट कर रहे हैं तो उसके बारे में क्या अपडेट है उसकी रिलीज डेट क्या होने वाली है और उसका काम कहां तक पहुंचा है आज की इस Blog में उसी के बारे में डिस्कस करेंगे |
All of us are dead season 2 release date
Blog में स्वागत है विद दैट बीइंग सेड चलिए आज की इस Blog को शुरू करते हैं तो Blog को शुरू करते हैं और देखो पहले बात करते हैं कि जनवरी 2022 में आपको इसका पहला सीजन देखने को मिला लोगों ने इसको बहुत प्यार दिया लेकिन हम लोग जानते हैं कि यह सेकंड पार्ट के लिए आने वाला है लेकिन उसके बाद भी इसके बारे में कोई अपडेट पता नहीं लगी कि शूटिंग का काम कहां तक चल रहा है फिर इसी शो के एक कास्ट मेंबर ने इस बात को बताया इस बात की अपडेट दी कि अब तक इसकी शूटिंग का जो काम है वो कहीं तक चालू नहीं हुआ है अभी सिर्फ और यह अपने प्री प्रोडक्शन में चल रहा है |
Read Also : Top 5 Horror ऐसी Web Series रोमांस और सस्पेंस से भरी जो आपकी धड़कन बढ़ा देंगी
और बहुत अर्ली स्टेज पे चल रहा है और ऐसे करते-करते यह शो इतना डिले हो गया है | लिटरली हो सकता है कि आपको इसके लिए अभी एक डेढ़ या दो साल और वेट करना पड़े लेकिन बात करें जो अब इसके बारे में करंट अपडेट निकल के आ रही है वो यह है कि इसकी शूटिंग का काम जो है बहुत जल्दी स्टार्ट होने वाला है और इसका जो स्टार्टिंग का प्री प्रोडक्शन वर्क था वो एंडिंग वाले फेज में मतलब जस्ट कुछ टाइम के बाद इसकी शूटिंग जो है वो स्टार्ट होने वाली है | इसके जो कास्ट मेंबर्स हैं उन्होंने फिल्मिंग को स्टार्ट करने के लिए जवाइन कर चुके हैं उस क्रू को और इससे पहले जो इस शो की शूटिंग के अंदर |
All of us are dead season 2 release date
डिले हो रहा था वो बताया जा रहा था जिस तरीके से इसके बहुत सारे कास्ट मेंबर्स जो हैं वो अलग-अलग के ड्रास के अंदर बिजी थे तो वो अब अपने शेड्यूल से पूरी तरीके से फ्री हो चुके हैं और उसके बाद अब यह लोग इसकी शूटिंग को स्टार्ट करने वाले हैं और बात करें इसकी शूटिंग का काम आपको कब तक स्टार्ट होता हुआ देखने को मिलेगा तो इसकी शूटिंग का काम जो है वो अर्ली 2024 में शुरू होता हुआ देखेगा और इस बात को बहुत सारे मीडिया ऑफिस ने कवर किया है कि 2024 के अर्ली में मे बी जनवरी में और मे बी फरवरी में इस की शूटिंग का काम जो है वो पूरी तरीके से स्टार्ट होने वाला है |
Read Also : Science Fiction Movies That Stand on Their Own
और यह बताया जा रहा है कि जो इसकी शूटिंग का काम है और जो इसका पोस्ट प्रोडक्शन यानी कि वीएफ एक वर्क है वो साथ में चलने वाला है जिसका मतलब है कि इसके दोनों काम को मिला के लगभग 1 साल का टाइम लगने वाला है तो आप लोग यह मान सकते हो कि 2024 के एंड तक इसका जो काम है जो इसका प्रोडक्शन है वो पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा और बात करें इसकी रिलीज डेट के बारे में कि कब तक आपको ये शो देखने को मिलने वाला है ये ये एक ऐसी न्यूज है कि फैंस को डेफिनेटली डिसअपलोड मतलब मे बी मार्च मे बी अप्रैल और मे बी मई तो आप 2025 के फर्स्ट या फिर
All of us are dead season 2 release date
सेकंड क्वार्टर को आप मान सकते हो कि उस टाइम पे आपको लगेगा सेम गोज विद स्वीट होम का सीजन नंबर थ्री एंड सेम गोज विद स्क्विड गेम का पार्ट नंबर थ्री मतलब जिस तरीके से वो शोज आने वाले हैं सेम हाल यहां पे होने वाला है कि आपको ऑल वर्स डेड के सीजन नंबर थ्री के लिए उतना वेट नहीं करना पड़ेगा लेकिन डेफिनेटली आपको 2025 के मिड तक वेट करना पड़ेगा इसके पार्ट नंबर टू के लिए तो मुझे लगता है पर्सनली कि जितने लोग मेरे से इसकी अपडेट जानना चाह रहे थे तो डेफिनेटली मुझे लगता है कि मैंने आपके वो डाउट्स क्लियर कर दिए कि इसका काम कहां तक पहुंचा
है ये क्यों डिले हो रहा है और कब तक आपको इसका पार्ट नंबर टू देखने को मिलेगा तो अगर आप लोग भी मेरी तरह इसके पार्ट नंबर टू का वेट कर रहे थे नीचे कमेंट सेक्शन में मेंशन करना मत भूलना |
7 thoughts on “All of us are dead season 2 release date : “ऑल ऑफ अस आर डेड” के दूसरे सीज़न का उन प्रशंसकों द्वारा अत्यधिक इंतजार किया जा रहा है जो इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं”